जमशेदपुर: नेशनल हाइवे पर स्थित उमा अस्पताल में सुपरवाईजर का काम करने वाले सैय्यद साबिर इकबाल पर सोमवार को रास्ते में पड़ोसियों ने घेरकर रॉड और हॉकिस्टिक से हमला करके घायल कर दिया। सैय्यद का इलाज एमजीएम अस्पताल चल रहा है। घायल ने बताया कि वह अस्पताल से ही एंबुलेंस लेकर नाश्ता करने के लिए जा रहा था। तभी आजादनगर थाना क्षेत्र में ही आरोपियों ने रास्ते में घेर लिया। कारण पूछने पर पड़ोसी फैसल, जहीर और सनव्वर ने एंबुलेंस से बाहर निकाला और मारपीट की। घटना मेन रोड की होने के कारण वहां पर देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
Next Post
लकड़ी के चूल्हे पर चाय बनाते समय चीनी की एक महिला जली, एमजीएम लाया गया
Tue Dec 22 , 2020
जमशेदपुर : लकड़ी के चूल्हे पर चाय बनाते समय सीनी महादेवपुर की रहने वाली कल्पना मंडल सोमवार को जल गई। घटना के बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में कल्पना का पति बागंबर मंडल ने बताया कि साड़ी में आग लगने […]
