वैली व्यू स्कूल में लौंग सर्विस अवार्ड समारोह

जमशेदपुर: टेल्को वैली व्यू स्कूल मे टीचिंग और नन टीचिंग स्टॉफ को लौंग सर्विस एवार्ड दिया गया।इसमे मुख्य रुप से 10 ,15,20,25 और 30 साल काम करने वाले को 5000रू. से लेकर 20000रू. तक के सिल्वर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीआरएफ एमडी आलोक क्रिष्णा ने सारे एवार्ड विनर को बधाई देते हुए कहा कि कोई भी संगठन तभी शीर्ष पर पहुंच सकता है ।यदि वाहा के कर्मचारियों मे अनुशासन और कमिटमेंट हो और यह स्कूल उस दिशा मे दिनोंदिन अग्रसर है।उन्होने प्रिसिंपल अल्का अरविंद सहित सारे शिक्षको की हौसलाअफजाई की। प्रिसिंपल अल्का अरविंद ने धन्यवाद के साथ शुभकामनाये दिए।स्कूल के सारे शिक्षक उपस्थित थे।
अवार्ड पाने वाले का नाम इस प्रकार है-
1)कांठा सूना(सब स्टॉफ)को 30वर्ष के लिए
2)जे रमेश (TGT) 20 वर्ष
3)एलिजाबेथ (TGT)15वर्ष
4)टि वोष (TGT) 15 वर्ष
5)प्रताप मिश्रा (PRT)15वर्ष
6) जे के पाण्डेय (PGT) 10 वर्ष
7)सुमिता कुमारी (PRT) 10वर्ष
8) मनोहर मुखर्जी( Lab) 10वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विवेक विद्यालय में शहर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के लिए "महान करने के लिए अच्छा विषय" पर एक कार्यशाला का आयोजन किया

Sat Feb 12 , 2022
जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में शहर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के लिए “महान करने के लिए अच्छा विषय” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमे जमशेदपुर के 14 विद्यालयों से लगभग 40 शिक्षको ने भाग लिया । उक्त कार्यक्रम को माउंट लिटेरा की क्रिएटिव डायरेक्टर श्रीमती […]

You May Like

फ़िल्मी खबर