सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल (अंडर-19 लड़के और लड़कियां) टूर्नामेंट 2022 की चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा का दूसरा दिन
जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में सीबीएसई क्लस्टर-3 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 के चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा के पहले दिन देर श्याम बास्केटबॉल कोर्ट 1 में गोविंद विद्यालय तमोलिया और सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल बिष्टुपुर के बीच हुए मैच में सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल विजयी रहा। वहीं सैनिक स्कूल नालंदा और जवाहर विद्या मंदिर श्यामली रांची के बीच हुए मैच में जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, रांची ने जीत अपने नाम किया।
वहीं बास्केटबॉल कोर्ट 2 में देर शाम दिल्ली पब्लिक स्कूल, गया और कैरली स्कूल,रांची के बीच हुए मैच में कैरली स्कूल, रांची ने अपनी जीत दर्ज की। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल,एनटीपीसी, कहलगांव बिहार और सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना के बीच हुए मैच में सेंट माइकल हाई स्कूल,पटना ने जीत हासिल की।
प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन बास्केटबॉल कोर्ट 1 के पहले मैच में कैरली स्कूल, रांची का सामना गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो से हुआ जिसमें गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो ने अपनी जीत दर्ज की।
दूसरा मैच सेंट माइकल स्कूल,पटना और जवाहर विद्या मंदिर,श्यामली के बीच हुआ, जिसमें सेंट माइकल स्कूल,पटना विजयी रहा।
तीसरा मैच केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को(अंडर-19 लड़कियों) के बीच खेला गया, जिसमें केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस ने अपनी जीत रेखांकित की।
चौथा मैच जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली रांची और धनबाद पब्लिक स्कूल, धनबाद(अंडर-19 लड़कियों) के बीच खेला गया जिसमें धनबाद पब्लिक स्कूल विजयी रहा।
पांचवां मैच में सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर और आर्मी स्कूल रामगढ़(अंडर-19 लड़कियों) के बीच हुआ, जिसमें सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर ने जीत हासिल की।
समाचार लिखे जाने तक धनबाद पब्लिक स्कूल, धनबाद और सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर के बीच तथा विद्या भारती चिन्मय विद्यालय (लड़को ), टेल्को और आर्मी स्कूल, रांची के बीच मैच जारी था।
बास्केटबाॅल कोर्ट 2 में पहला मैच आर्मी स्कूल, रामगढ़ और ट्रिनिटी ग्लोबल, पटना के बीच खेला गया । जिसमें ट्रिनिटी ग्लोबल, पटना की टीम विजयी रही ।
दूसरा मैच एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल, तुरामडीह और केरला पब्लिक स्कूल,बर्मामांइस के बीच खेला गया, जिसमें केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामांइस की टीम विजयी घोषित की गई।
तीसरा मैच श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल,बोकारो और डी.बी.एम.एस कदमा हाई स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल,बोकारो की टीम ने जीत हासिल की।
चौथा मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल,बोकारो और विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया के बीच खेला गया । जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल,बोकारो की टीम विजयी रही।
पांचवां मैच डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएसईबी पटना और कैरली स्कूल रांची (अंडर-19 लड़कियों) के बीच हुआ, जिसमें कैरली स्कूल, रांची ने अपनी जीत दर्ज की। अंत मे विद्या भारती चिन्मय विद्यालय टेल्को और आर्मी स्कूल रांची ने मैच खेला जिसमे चिन्मय स्कूल ने 59 अंक लाकर आर्मी स्कूल रांची 28 अंक से पराजित कर जीत प्राप्त किया।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों को ईमानदारीपूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार दिखाने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की सलाह देते हुए विजयी प्रतिभागियों को खेल के अगले स्तर के लिए शुभकामनाएं दीं।

