जेब में मिली चाभी से घर का ताला खुलने पर हुई रजनीश की शव का पहचान
जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली थाना अंतर्गत ब्रह्मानंद अस्पताल के पास टेल्को के लक्ष्मी नगर से लपाता रजनीश पांडेय शव की पहचान हुई है , पुलिस ने रजनीश के जेब से चाभी बतामद की है और वह चाभी से रजनीश का घर का ताला खुलने से रजनीश का शव का पहचान पुलिस ने की है ,रजनीश की बाइक भुइयांडीह के छायानगर से बरामद हुई है जबकि रजनीश का अंतिम मोबाइल लोकेसन बागबेड़ा बताया था और शव कपाली में मिला है, रजनीश की हत्या की गई है यह जानकारी रजनीश के मामा जितेंद्र ने दी है।

रजनीश बीते 28 अक्टूबर से लपाता था ,रजनीश के मामा जितेंद्र ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत की थी ।
रजनीश टाटा स्टील के टीएसपीसीएल में ठेकाकर्मी था।
