जमशेदपुर:महालया के साथ बहुप्रतीक्षित नवरात्रि में धैर्य, बल व पौरूष की प्रतीक देवी दुर्गा के शुभागमन व पूजन के महात्म्य का शंखनाद विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के प्रांगण से भी सुना गया ।जो अधर्म पर धर्म की विजय की उद्घोषणा करता है। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय दुर्गा दुर्गति हरिणी के महायोजन द्वारा इस दिव्य उत्सव में प्रवेश कर रहा है , विद्यालय के मंच से वर्चूअल माध्यम द्वारा महायोद्धा देवी दुर्गा के आह्वान, प्रार्थना व छात्राओं द्वारा प्रदर्शित शास्त्रीय नृत्य से शक्ति की नव दिवसीय उपासना का शुभारंभ हुआ जिसे आस्था के नौ दिनों में प्रतिदिन उनके नव रूप व उनके महत्व को नृत्यकला द्वारा दर्शाया जाएगा। सम्पूर्ण विद्यालय में इस धर्मनिष्ठ उत्सव के प्रति आध्यात्मिक उत्साह है ।प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खु की ओर से इस धार्मिक अनुष्ठान का प्रथम स्पंदन हुआ।