जमशेदपुर : नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के मजदूरों ने बकाया वेतन और फाइनल सेटलमेंट को लेकर आज कंपनी गेट घंटो जाम किया।
सूचना मिलने पर पहुचे मजदूर नेता चंदन पांडेय ने नुवोको विस्तास कॉर्प लिमटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट की प्रबंधन से वार्ता की और प्रबंधन की और से विकाश जेटली थे आज सभी का बकाया वेतन आज देने की बात कही। इसके बाद गेट जाम को मजदूरों ने खाली किया। मौके पर पहुचे मजदूर नेता चंदन पांडेय ,राजू कुमार और मौके पर हज़ारो मजदूर सामिल थे।
नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के मजदूरों ने बकाया वेतन और फाइनल सेटलमेंट को लेकर आज कंपनी गेट घंटो जाम किया
