जमशेदपुर :आज बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कॉंग्रेस कमेटी द्वारा बेरमो विधायक अनूप सिंह का सकिॅट हाउस में अभिनंदन किया गया। युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह एवं जिलाध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता के साथ पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही युवा कॉंग्रेस संगठन को लेकर गम्भीरता पूर्वक चर्चा की गई। अनूप सिंह ने सरकार में युवा कॉंग्रेस की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की है।
साथ ही युवाओं को उचित सम्मान देने की बात भी कही
मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, पवन तिवारी, नीलेश कुमार, सुशील तिवारी, शिबू सिंह, मिंटू हेम्ब्रम, अमित कुमार, देवाशीष घोष, मो. नौशाद सहित अन्य लोग शामिल थे।