बागुननगर सहयोग समिति के द्वारा स्वामी विबेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी

5

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागुननगर सहयोग समिति के द्वारा आयोजित स्वामी विबेकानंद जन्म जयंती युवा दिवस के रूप मै मनाया गया, इस इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुशांत पंडा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद समाज को सबसे बड़ी सिल्क ही दिए ।जीव सेवा ही शिव सेवा आप अगर किसी पीड़ित का सेवा करते हैं तो निश्चित रूप से आप भगवान का सेवा करते हैं नर से ही नारायण का सेवा होता है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा अमेरिका का शिकागो में धर्म सम्मेलन में पहला हिंदू मनीषी पूरा विश्व को अपना एक परिवार बनाया एक संबोधन एक लाइन का उन्हें पूरा विश्व को अपना परिवार बना लिए और संबोधन था यह मेरे दुनिया के भाई एवं बहनों, आज अगर हम सब स्वामी विवेकानंद को उनकी दी हुई वचन को अपना जीवन में आत्मसात करें तो निश्चित रूप से इस भारतवर्ष फिर से विश्व गुरु बनेगा, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के सचिव काजू शांडिल अशोक बैरवा जी लल्लू रजक श्रीमती सुष्मिता चक्रवर्ती जी श्री सुतो चक्रवर्ती संजय सिंह श्रीमती रजनीगंधा शांडिल जी एवं तमाम बस्ती के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार्यपालक पदाधिकारी ने रात्रिकालीन साफ-सफाई कार्यों का किया निरीक्षण, निगम क्षेत्र में साफ-सफाई बनाये रखने की लोगों से की अपील

Tue Jan 12 , 2021
जमशेदपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा नगर निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर रात्रि कालीन साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया । इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने पुरुलिया रोड, डिमना रोड, डिमना चौक के आसपास के क्षेत्रों में रात्रि कालीन साफ-सफाई कार्य का जायजा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर