ठंढ में लोग ले रहे हैं अलाव का मजा

3

जमशेदपुर/ पोटका: पोटका अंचल में कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि पोलटू मंडल द्वारा अंचल पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद खबर को प्रमुखता के साथ दिखाए जाने के बाद आज रखा माइन्स स्टेशन, आसनबनी, पोटका चौक, हाता चौक, हरिना, वालीजुड़ी आदि जगह अलाव की व्यवस्था की गई. कड़ाके की ठंड को देखते हुए बाहर से आने वाले यात्रीयों एवं फुटपाथ में अपना जीवन गुजारने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी।
पोटका के विभिन्न जगहों में अलाव की व्यवस्था किए जाने पर अंचल कार्यालय की पूरी टीम को विधायक प्रतिनिधि ने धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी जगह जब तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है तब तक अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसानगर में आदिवासी कुड़मि समाज झाड़खंड प्रदेश कमेटी की एक बैठक में ‌लिए गये की फैसले

Sun Dec 27 , 2020
बिरसानगर : बिरसानगर में आदिबासि कुड़मि समाज, झाड़खंड प्रदेश कमेटी की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो काछिमा के अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने पिछले 22 नवंबर को पुरुलिया में केंद्रीय कमिटि के बैठक में निर्णित और 06 दिसंबर को डोबो, चांडिल में प्रदेश कमिट के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर