बागबेड़ा कॉलोनी में नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर मे 177 लोगों का जांच किया गया

2

जमशेदपुर: जमशेदपुर बागबेड़ा कॉलोनी में नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर मे 177 लोगों की जांच की गयी।
जिसमे 68 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका 5 फरवरी को कैंप स्थान बागबेड़ा कोलोनी झा निवास से ले जाकर पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा। जमशेदपुर राकेश्वर पांडे समाज कल्याण समिति की और से बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1वारलेस मैदान के सामने झा निवास पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन झारखंड प्रदेश इंटक के सचिव टीआरएफ ,लेबर यूनियन के पूर्व जनरल सेक्रेटरी पूर्व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार झा के नेतृत्व में संपन्न हुई।
31 जनवरी को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन राकेश्वर पांडे समाज कल्याण समिति के द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया। शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने किया। कार्यक्रम का संचालन झारखंड प्रदेश इंटक के सचिव संजय झा ने किया। कार्यक्रम में बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बागबेड़ा क्षेत्रों की समस्याओं को पोटका के विधायक संजीव सरदार के सामने बागबेड़ा कॉलोनी और बागबेड़ा छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना की मांग को रखें और क्षेत्रों को साफ सफाई कराने की बात रखें। झारखंड प्रदेश इंटक एवं कई यूनियनो के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे जी ने नेत्र चिकित्सा शिविर में मुख्य वक्ता के तौर पर अपना वक्तव्य रखें। और कहा श्रमदान कर वायरलेस मैदान की साफ सफाई हम सभी मिलकर करेंगे । और टाटा स्टील, जूस्को और झारखंड में हमारी सरकार है,सरकार से मिलकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। राकेश्वर पांडे ने वायरलेस मैदान घूम कर भ्रमण भी किये। पोटका के युवा तेज तरार विधायक संजीव सरदार ने कहा बागबेड़ा कॉलोनी के ग्यारह सौ घरों को स्वच्छ पानी पिलाएंगे और बागबेड़ा एवं छोटा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए सरकार से बात कर इस योजना को चालू कर धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे। बागबेड़ा क्षेत्रों को गर्मी के दिनों में हमारे सहयोग से दो टैंकर पानी उपलब्ध कराई जाएगी। बागबेड़ा कॉलोनी वासियों और बागबेडा क्षेत्रों में जनता की समस्या के समाधान के लिए विधायक का कार्यालय खोलें जाएंगे और एंबुलेंस भी उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम के नेतृत्व करता प्रदेश इंटक के सचिव श्री संजय कुमार झा ने कहा और भी कई प्रकार के चिकित्सा शिविर झा निवास पर लगाई जाएगी ।और शंख बाबा मैदान और वार्निश मैदान की साफ सफाई राकेश पांडे जी के नेतृत्व में श्रमदान कर कराई जाएगी।आज के इस कार्यक्रम में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर कोरपति मोहंती, ए आर रहमान, सुमन जाना, सिस्टर राधिका, ददन सिंह, भुनेश्वर महतो, टीआरएफ लेबर यूनियन के महामंत्री एमएच हीरा मनिक, सहायक सचिव अंजनी कुमार, मुनेश्वर महतो, पीके सिंह,एसएस महतो, बी पी सिंह, ऋतु सिंह, श्रीमती लक्ष्मी सिंह,श्री राकेश्वर पांडेय समाज कल्याण समिति के सदस्यों नागेंद्र सिंह, बी एन सिंह , रीता शर्मा, बिपिन ठाकुर बागबेड़ा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, संजय झा,ऋतु सिंह, मनोज तिवारी,रामदेव ठाकुर, डीके सिन्हा , राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार,पूर्णेन्दु कुमार सिंह, कुमार रवि सिंह, पूनम सिंह ,मनीष सिंह, शशी सिंह, सुधीर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, बी पी सिंह , कांग्रेस के जिला सचिव संजय झा (संत) एवं सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुनियादी ढाँचा-आधारित आर्थिक पुनरुद्धार पर सरकार के केंद्रित दृष्टिकोण को बनाए रखते हुए बहुत ही प्रगतिशील और विकासोन्मुखी बजट : टी वी नरेन्द्रन

Mon Feb 1 , 2021
जमशेदपुर : टाटा स्टील के सी ई ओ सह प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा है कि वित्त मंत्री ने बुनियादी ढाँचा-आधारित आर्थिक पुनरुद्धार पर सरकार के केंद्रित दृष्टिकोण को बनाए रखते हुए बहुत ही प्रगतिशील और विकासोन्मुखी बजट पेश किया। हम सभी प्रस्तावित सुधारों का स्वागत करते हैं। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर