भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनी

61

सिर्फ भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती भारतीय जन महासभा के लोगों के द्वारा देश-विदेश के अनेक स्थानो में 25 दिसंबर 2021 (शनिवार) को मनाई गयी ।

इसी के तहत स्थानीय बिस्टुपुर जमशेदपुर स्थित डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के प्रांगण में भारतीय जन महासभा के लोगों ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई ।

इस शुभ अवसर पर भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी भारतीय जन महासभा के आदर्श द्वय में से एक है । आज जयंती दिवस पर हम उन्हें स्मरण करके नमन करते हैं ।

कहा कि पं.मदन मोहन मालवीय महान देश भक्त और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक रहे हैं । इनका जन्म 25.12.1861 को भारत की पवित्र नगरी प्रयाग राज में हुआ ।
इनके पूर्वज आजीविका के लिए मध्यप्रदेश के मालवा से आए थे,अत: मालवीय कहलाए ।
मालवीय जी उच्च कोटि के अधिवक्ता, अमर स्वतंत्रता सेनानी और भारतीय संस्कृति के परम पुजारी थे ।

उन्होंने सन 1905 में गंगा महासभा की स्थापना की ।
सन 1915 में अखिल भारत हिंदू महासभा की स्थापना की ।
सन 1916 में बनारस हिंदू काशी विश्वविद्यालय की स्थापना की ।

मालवीय जी का आकस्मिक निधन 12.11.1946 को वाराणसी में हो गया । वे स्वतंत्र भारत का सपना लिए चले गए । यह राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति थी ।
उनके द्वारा की गई सेवाओं के लिए कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हे 24.12.2014 को मरणोपरांत भारत रत्न का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया ।

श्री पोद्दार ने बताया कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती देश-विदेश के 21 स्थानों से 34 लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर मनायी ।

जयंती मनाने वालों में जमशेदपुर झारखंड से धर्म चंद्र पोद्दार के अलावे संरक्षक श्री हरि बल्लभ सिंह आरसी , सुरेंद्र यादव अधिवक्ता , नव्य पोद्दार , श्रीमती अर्चना बरनवाल , श्रीमती भुनेश्वरी मिश्रा , श्रीमती शीलू सिंह , श्रीमती सबिता ठाकुर दीप , प्रमोद कुमार खीरवाल , संतोष मिश्रा ,
आदित्यपुर सरायकेला-खरसावां से बसंत कुमार सिंह
गोंडा उत्तर प्रदेश से श्री सत्येंद्र पांडेय ‘शिल्प’ ,
बक्सर बिहार से श्री अजय कुमार सिंह ,
वाराणसी उत्तरप्रदेश से डॉ रंजना श्रीवास्तव ,
पाकुड़ झारखंड से श्री कृष्णा कुमार साहा ,
सिंगापुर से श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी ,
मेरठ उत्तरप्रदेश से श्रीमती लक्ष्मी गोसाई ,
शाहदरा दिल्ली से श्रीमती अर्चना वर्मा ,
नई दिल्ली से श्री दीप शेखर सिंहल ,
जयपुर राजस्थान से श्री ओम प्रकाश अग्रवाल ,
गोड्डा झारखंड से श्री दिवाकर मंडल , विष्णु नंद , श्रीमती सुमन देवी ,
भागलपुर बिहार से श्रीमती लक्ष्मी सिंह ,
अजमेर राजस्थान से श्रीमती मधु खंडेलवाल ‘मधुर’
नगाउँ, असम से श्रीमती कल्पना देवी आत्रेय
जींद हरियाणा से श्री पवन सिंगला व बेबी सिंगला ,
रांची झारखंड से श्री सुजीत कुमार , श्री विजय केडिया
नागपुर महाराष्ट्र से श्रीमती अनुसूया अग्रवाल
जोरहाट असम से श्रीमती रुनू बरुआ ‘रागिनी’
नोनीहाट (दुमका) झारखंड से श्रीमती रेखा देवी
शेगांव महाराष्ट्र से नीलेश मुरारका
आदि के नाम प्रमुख रूप से सम्मिलित है ।

यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गयी एक विज्ञप्ति में दी गई है ।

धर्म चंद्र पोद्दार
मो 70046 48632
99341 67977

61 thoughts on “भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनी

  1. Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
    Мы предлагаем: ремонт крупногабаритной техники в москве
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती भारतीय जन महासभा के लोगों के द्वारा देश-विदेश के अनेक स्थानो में 25 दिसंबरको मनाई गयी

Mon Dec 27 , 2021
जमशेदपुर : भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती भारतीय जन महासभा के लोगों के द्वारा देश-विदेश के अनेक स्थानो में 25 दिसंबर 2021 (शनिवार) को मनाई गयी । इसी के तहत स्थानीय बिस्टुपुर जमशेदपुर स्थित डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के प्रांगण में भारतीय जन महासभा के लोगों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर