बारीडीह बाजार की करीब 200 दुकानों पर होगी अतिक्रमण की कार्रवाई 20 नवंबर के बाद

1

जमशेदपुर : बारीडीह बाजार की करीब 200 दुकानों का छज्जा और फुटपाथ तोड़ने की कार्रवाई 20 नवंबर के बाद कभी भी शुरू हो सकती है। प्रशासन ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। सोमवार को पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने बाजार का निरीक्षण कर अतिक्रमण स्थल का जायजा लिया था। मंगलवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भी बाजार का जायजा लिया।अधिकारियों ने दुकानदारों को कहा कि 20 नवंबर तक दुकान का छज्जा व फुटपाथ पर कब्जा को तोड़ दें अन्यथा प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान जुर्माना की वसूली की जाएगी। साथ ही संरचना को तोड़ने का खर्च भी वसूला जाएगा।दुकानदारों द्वारा दुकानाें के समक्ष अतिक्रमण कर लेने के कारण बाजार में चलना मुश्किल हो गया है। एक दुकानदार ने इसकी शिकायत सीएम से की थी। शिकायत के आलोक में सीएम सचिवालय ने कार्रवाई का आदेश प्रशासन को दिया है। बारीडीह बाजार के साथ शहर के अन्य बाजारों में भी अभियान चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छठव्रतियों के बीच शीतला माता मंदिर निर्माण संस्था ने बाटी 111 फल सहित सुप

Wed Nov 18 , 2020
जमशेदपुर : आज बुधवार की शाम  4 बजे शीतला माता मंदिर निर्माण संस्था गड़ाबासा बागबेड़ा में 111 सुप ,नारियल,और गागर,समेत अन्य फल का वितरण  आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के हाथों किया गया ,उक्त अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि छठव्रतियों के बीच सहयोग कर आत्मा को शांति मिलती […]

You May Like

फ़िल्मी खबर