बिहार में कोरोना विस्फोट, 1911 नए मरीजों में 743 पटना के, 9 लोगों की मौत

1

पटना
बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। राज्य में कुल 1 हजार 911 कोरोना मरीजों की पहचान की गई। पटना में 743 कोरोना संक्रमित मिले और नौ मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में पांच पटना के रहनेवाले थे। पांच की मौत पीएमसीएच में जबकि चार की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गई।

बिहार में 7504 ऐक्टिव कोरोना संक्रमित
राज्य में गुरुवार को कोरोना जांच अभियान के दौरान इस साल का सबसे अधिक 1 हजार 911 नए मरीज मिले। करीब छह महीने पहले राज्य में 1 हजार 978 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। इसके साथ ही, राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हजार 504 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 328 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि इलाज के दौरान नौ संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.68 फीसदी रही। राज्य में एक दिन में कुल 89,704 सैंपल की कोरोना जांच की गई।

पटना के बाद गया में सबसे ज्यादा मरीज
पटना में सबसे ज्यादा 743 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इनके अलावा गया में 201, भागलपुर में 145, जहानाबाद में 49, मुजफ्फरपुर में 93, सीवान में 15, अररिया में 42, अरवल में 14, औरंगाबाद में 16, बांका में 12, बेगूसराय में 56, भोजपुर में 18, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में 15, गोपालगंज में 14, समस्तीपुर में 31, सीतामढ़ी में 14, सीवान में 15, वैशाली में 14, पश्चिमी चंपारण में 25, जमूई में 15, कैमूर में 30, किशनगंज में 19, नालंदा में 33, पूर्णिया में 31, रोहतास में 20, सहरसा में 26 और छपरा में 38 नए संक्रमितों की पहचान की गई। बाकी जिलो में 10 या उससे कम नए मरीज मिले हैं।

बिहार में अब तक 1595 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना के 2,73,830 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 2,64,730 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 1 हजार 595 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। अब तक कुल 2 करोड़ 42 लाख 85 हजार 79 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। (साभार नभाटा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांग बॉबी डे को मिला कुणाल षाड़ंगी का सहारा, दिया व्हीलचेयर

Fri Apr 9 , 2021
जमशेदपुर :मानगो मून सीटी के निकट करीब राजीव पथ निवासी दिव्यांग युवती बॉबी डे की मदद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने किया है। शुक्रवार सुबह सामाजिक संस्था वल्लभ युथ फाउंडेशन के सहयोग से व्हीलचेयर उपलब्ध कराया। मालूम हो कि बॉबी बीते कुछ वर्षों के अंतराल में अपने पिता […]

You May Like

फ़िल्मी खबर