जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर जिला परिषद 04 के प्रत्याशी श्रीमती कांता कुमारी देवी ने आप के समर्थकों के साथ घर घर लोगो के पास जाकर, गीतों के माध्यम से जनता का आशीर्वाद ले रही है। गोविंदपुर के बालाजी नगर, कैलाश नगर,शेषनगर में प्रचार कर रही है। बुजुर्गो के साथ हर वर्ग के लोगो का भरपूर समर्थन प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है। कांता देवी ने कहा कि जीत के बाद शिक्षा,स्वास्थ के साथ बिकाश की गंगा बहा दूंगी, जनता के लिए हमें केस भी खाया है। जनता की समस्या को अपनी समस्या समझ कर समाधान की हु । इसका पूरा समर्थन जनता दे रही है। कांता कुमारी देवी के साथ मुख्य रूप से नवीन सिंह धर्मेंद्र भारती बिमलेश कुमार पुरुषोत्तम शर्मा सोनू तिवारी अनिकेत तिवारी सचिन ठाकुर उपेंद्र के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।