हजारीबाग ; हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अमन साहू गिरोह के पांच अपराधियों को चंदौल क्रिकेट ग्राउंड से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और अपराध में प्रयुक्त वाहन बरामद किए गए हैं। यह जानकारी एसपी मनोज रतन चौथे ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हाल ही में बड़कागांव के लिबास मॉल में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने और टंडवा कोल कंपनी में कार्यरत आरकेटीसी कंपनी के लोगों के ऊपर फायरिंग करने के अपराध को भी स्वीकारा है। एसपी ने बताया कि यह गिरोह गैंगस्टर अमन साहू के लिए और उसके कहने पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हैं फिर लेवी और रंगदारी वसूलने का काम करते रहे हैं । इनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौल निवासी सलामत अंसारी, गुरु चट्टी निवासी मोहम्मद जियारत, महुगाई निवासी मोहम्मद शोएब, मोहम्मद वारिस अंसारी और रामगढ़ जिले के गोलपार निवासी राहुल सोनकर उर्फ आनंद शामिल हैं। सभी 19 से 23 वर्ष उम्र के बीच के हैं। इनके पास से बरामद सामग्री में 7.65 एम एम के दो पिस्टल, 7.65 एमएम का पांच जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का दो मैग्जीन, अपराध में प्रयुक्त चार मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।