मानगो पम्प हाउस से सप्लाई होने वाला पानी गंदा होने की शिकायत मिलने पर बन्ना गुप्ता आईसेल के संस्थापक पप्पू सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण

7

जमशेदपुर : मानगो जवाहर नगर रोड नम्बर 15 स्थित मानगो पम्प हाउस से सप्लाई होने वाला पानी गंदा होने की शिकायत मिलने पर बन्ना गुप्ता आई.टी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह के नेतृत्व में आई.टी.सेल के तमाम सदस्यों ने पम्प हाउस का निरीक्षण किया साथ ही वहां के पानी के गुणवत्ता की जांच की। वहीं मौके पर पम्प हाउस के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्जुन शाही से भी गंदे पानी सप्लाई से संबंधित शिकायत की साथ ही 24 घंटों का अल्टीमेटम देते हुए इस ठिक किये जाने की नसीहत दी । मौके पर आई टी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह , जिला अध्यक्ष भवानी सिंह , मुकेश सिंह, पंकज पांडेय, अरशद अली, अमित कुमार, गोपाल सिंह, बबलू सिंह, रमेश मुर्मू, जीतू सिंह,अजय सिंहः चौहान जयंत कुमार अभिनंदन सिंह राजेश श्रीवास्तव पिंटू महतो अमेरिका पांडे मुन्ना सिंह उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्मृति शेष : सतत यात्रा के 106 वर्ष: मिसेज कियोके मोनरो पेरिन मेमोरियल स्कूल

Sun Jun 20 , 2021
जमशेदपुर : केएमपीएम स्कूल के नाम से प्रख्यात मिसेज कियोके मोनरो पेरिन मेमोरियल स्कूल की स्थापना 21 जून, 1915 को हुई थी। जमशेदपुर में स्थापित होने वाला यह पहला स्कूल था। मूल रूप से इसका भवन एक कोर्ट हाउस था, जिसे बाद में एक स्कूल में बदल दिया गया और इसमें दो […]

You May Like

फ़िल्मी खबर