जमशेदपुर : झारखण्ड राज्य में पिछडो की आवाज बन 27 %आरक्षण की मांग को लेकर समाजिक न्याय मार्च आंदोलन कर रहे आजसू पार्टी द्वारा घोषित मुख्यमंत्री आवास पर स्मरण पत्र जिसमे अंतिम दिन 8 जिलो के जिलां प्रभारी समेत प्रखंड अध्यक्ष नगर अध्यक्ष जिलां अध्यक्ष समेत पिछड़ा मोर्चा के प्रभारी सदस्यगण समेत सभी अनुसंगी इकाई ने मोरबादी मैदान में एकजुट होकर शांति पूर्वक मुख्यमंत्री आवास के तरफ बढ़ रहे थे कि जगह जगह पुलिस बेरिकेटिंग लगा पुलिस रास्ते डाइवर्ट कराने लगे, फिर भी शांति से आगे बढ़ने लगे ,आजसू कार्यकर्ताओ के बढ़ते काफिले जो मुख्यमंत्री आवास तरफ बढ़ रहे थे कि अचानक पुलिस ने बलबता पूर्वक तरीके से लाठी चार्ज कर दिया ,समाजिक न्याय मार्च के नेतृत्व कर रहे आगे की पंक्ति में पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी पर लाठी चार्ज में सबसे पहले जिलां अध्यक्ष कन्हैया सिंह ,मुन्ना सिंह ब्रजेश,जिला उपाध्यक्ष संजय मालाकार, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी शम्भू सरण समेत अन्य महिलाओं पर भी पुलिस के जवानों ने बेरहमी से पीटा, जो गम्भीर रूप से चोटिल हुए है। उक्त अवसर पर श्री सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस लड़ाई को और लम्बी करना है और मुख्यमंत्री पिछडो की आवाज दबाने के लिये इस तरह के कायराना हरकत किये है और ऐसी लाठी गोली से आजसू कार्यकर्ता डरने वाले नही बल्कि डट कर मुकाबला करने वाले है सुदेश महतो ने सवाल खड़ा किया आखिर लाठी चलाने की जरूरत ही कहा पड़ गई आपकें कथनी को याद दिलाने का कार्य आजसू कर रही है कि आपने जो जनता के साथ जो वादा किया है उसे पूरा करिए लेकिन आपकी मंशा तो जनता को छलने की है जो आजसू कभी पूरा नही होने देगी , स्मरण पत्र देंने गए जमशेदपुर से जिलां अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ,श्री रामचन्द्र सहिस,श्री दीपक अग्रवाल,श्री चन्द्रगुप्त सिंह, श्रीमती आरती सामद,श्रीमती बुल्लू रानी सिंह सरदार,श्री मुन्ना सिंह ब्रजेश,श्री फनी महतो,कमलेश दुबे,संजय मालाकार,प्रकाश विश्वकर्मा,अप्पू तिवारी,संजय सिंह,सन्तोष सिंह,अशोक मण्डल,विमल मौर्या,हेमन्त पाठक,समरेश सिंह,समेत सभी प्रखंड के अध्यक्ष सचिव और प्रभारी मौजूद रहे ।