जमशेदपुर :आजसू पार्टी द्वारा टेल्को स्थित इंजन पार्क में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह तथा संचालन क्रांति सिंह के द्वारा किया गया । बैठक में सर्व सहमति से टेल्को मंडल कमिटी का गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष राज किशोर सिंह, उपाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह , सचिव सरीन चक्रबर्ती संगठन सचिव सौरव कुमार सिंह पोसाध्यक्ष सुमित भाई पटेल , कार्यकारणी सदस्य राहुल सिंह , मनीष कोचेकर , संदीप राठौर , वही नगर सदस्य राजीव सोनी , अभिषेक राजीव , मीठू सिंह , दिनेश सिंह , नीरज सिंह बनाय गए l बैठक की अद्यक्ष्ता करते हुए केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह ने कहा की युवाओ को एक होने की आवस्यकता है क्यों की आज के दौड़ में युवा हर जगह अपने अधिकार से वंचित एवं उपेक्षित है युवा पढ़ लिख कर भी बेरोजगारी का ध्वंश झेल रहे है युवा अपनी ऊर्जा सकरात्मक दिशा में इस्तेमाल करे सुदेश महतो भी युवा है इसलिए आजसू पार्टी में युवाओ की भागीदारी भी बढ़ती जा रही है पूरी राज्य में युवाओ का मिशन है इस राज्य का मुख्य मंत्री सुदेश महतो हो जो युवाओ के दाइत्वा का निर्वाह कर सके उस सकती को मजबूत करने के लिए अपनी अपनी दाइत्वा की निर्वाह करने की आवश्यकता है l जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने बैठक में कहा की आजसू पार्टी में कोई बड़ा या कोई छोटा नहीं है सभी को यहां सम्मान मिलेगा जो जिम्मेवारिया आपको मिला है उससे निर्वाह करने की आवश्यकता है। बैठक को व्यवसाई संग के जिला संजोजक अशोक मंडल एवं क्रांति सिंह ने भी सम्बोधित किया सभी नवयुक्त प्रदाधिकारियो को आजसू के बरिये नेता द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया l