भक्त श्री राम मन्दिरम में भगवान बालाजी का कल्याण महोत्सवम संपन्न,मंदिर परिसर “ॐ श्री वेंकटेशाय नमः” “गोविंदा- गोविंदा” मंत्रो एवं जयघोष से गुंजायमान हुआ

58

जमशेदपुर : जमशेदपुर के 100 साल से भी पुराने मंदिर आंध्र भक श्री राम मंदिर,बिस्टुपुर में मंगलवार को वेंकटेश्वर( बालाजी) भगवान का कल्याणम (विवाह) किया गया ।  जिसमे बालाजी भगवान को तिरुपति तिरुमला देवस्थानम की तरह ही पूर्ण दक्षिण भारतीय परम्परा के अनुसार भगवान अल्वेल मंगा एवं पद्मावती से पूर्ण विधि विधान से मंदिर के पंडित श्री कोंडामचारुलु , पंडित विजयन, पंडित श्रीनिवासन, पंडित संतोष, पंडित शेषाद्रि ने कल्याणम(विवाह) सम्पन्न किया.कल्याणम में सभी रस्मो के बीच पूजा अर्चना के बीच बीच मे दक्षिण भारतीय वाधयंत्र को पंडित जी के निर्देश पर बजाया जा रहा था , जिसकी ध्वनि विशेष आकर्षण उत्पन्न कर रही थी।जमशेदपुर के तमाम दक्षिण भारतीयों एवं सभी भक्तों का राम मंदिर के ब्रह्मोत्सवम एवं कल्याणम का बेसब्री से इंतजार करते है,लेकिन इस बार कोविड़ के कारण सरकार के दिशा-निर्देशों के कारण नियम के तहत ही पूजा अर्चना की गई,बिस्टुपुर राम मंदिर में कल्याणम सम्पन्न होने पर जमशेदपुर के भक्तो ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीरंदाज कोमोलिका बारी और कोच पूर्णिमा महतो का शहर आगमन पर अभिनंदन, आर्चरी संघ ने भी किया सम्मानित

Wed Jun 30 , 2021
विश्वकप का प्रदर्शन बेहतरीन कमिटमेंट और टीमवर्क का अप्रतिम उदाहरण,अब निशाना ओलंपिक में स्वर्ण पर कोमोलिका जमशेदपुर : को विश्वकप तीरंदाजी में स्वर्ण जीतने के बाद कोच पूर्णिमा महतो और तीरंदाज कोमोलिका बारी जमशेदपुर पहुंचें। इस दौरान शहर ने उन्हें जमकर प्यार दिया। झारखंड तीरंदाजी संघ सहित जमशेदपुर आर्चरी एसोसिएशन […]

You May Like

फ़िल्मी खबर