जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को एक दिन में रिकाॅर्ड 495 नए मरीज मिले। हालांकि 12810 सैंपल की जांच हुई। 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में टाटा स्टील का एक एक पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं। दूसरी ओर 107 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। इस तरह 74.00 रिकवरी रेट से जिले के अब तक 6028 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1989 है। मरे छह मरीजों में से पांच का इलाज टीएमएच व एक का टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा था। मृतक में दो कदमा के निवासी हैं। इसमें एक महिला (69) व दूसरा पुरुष (73) शामिल हैं। पटमदा निवासी (74) पुरुष, बारीडीह निवासी (75), मुसाबनी निवासी (38) पुरुष व साकची निवासी (71) पुरुष की मौत हुई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से अबतक कुल 237 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को मिले नए मरीजों में बैंक आॅफ बड़ौदा बिष्टुपुर के पांच स्टाफ, गंगाडीह पोटका की एक महिला और उसका एक साल पांच महीने का बेटा, गोलमुरी के एक ही परिवार के दो लोग, जिला सर्विलांस विभाग के दो स्टाफ, विजया गार्डेन बंगलों के एक ही परिवार को दो लोग, गोलपहाड़ी गायत्री मंदिर के दो लोग, छोटा गोविंदपुर स्थिति केमिकल इंडिया का एक कर्मचारी प्रमुख रुप से शामिल हैं।
Next Post
केंद्रीय टीम ने टाटा मोटर्स अस्पताल कोविड-19 सेंटर का मुआयना किया
Tue Sep 8 , 2020
जमशेदपुर दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने मंगलवार को टाटा मोटर कोविड-19 सेंटर का मुआयना किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने एमजीएम अस्पताल के लिए रवानगी की। केंद्रीय टीम एमजीएम अस्पताल के फॉर्मेट सेंटर का भी आज मना कर रही है। सोमवार को टीम के सदस्यों ने टाटा मुख्य […]
