मध्य गदरा पंचायत राहरगोड़ा में दुर्गा मंदिर से लेकर राहारगोरा चौक तक और पोस्ट ऑफिस के पीछे रहने वाले बस्ती में पानी का सप्लाई नहीं आने के कारण समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की

30

जमशेदपुर :पिछले कुछ महीनों से मध्य गदरा पंचायत राहरगोड़ा में दुर्गा मंदिर से लेकर राहारगोरा चौक तक और पोस्ट ऑफिस के पीछे रहने वाले बस्ती में पानी का सप्लाई नहीं आने के कारण ,लेयर बहुत कम आने के कारण समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामन्त के नेतृत्व में पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो से मुलाकात किया ।मुलाकात कर कहा गया कि दुर्गा मंदिर से लेकर राहरगोड़ा चौक तक और पोस्ट ऑफिस के पीछे वाली बस्ती के लगभग 100 घरों में पानी का सप्लाई कुछ महीनों से नहीं हो रहा है और लेयर भी बहुत कम आ रहा है जानकारी देने के बाद कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा और साथ ही जितने भी घरों में पानी कनेक्शन का रसीद कटा हुआ है और कनेक्शन नहीं मिला है उन सभी घरो में पानी कनेक्शन का काम 1 महीना के अंदर शुरू कर पानी का कनेक्शन मिल जाएगा।फंड की कमी के कारण काम रुक गया था,सरकार द्वारा फण्ड की बेवस्था कराई गई है जल्द ही अन्दर काम शुरू कर पानी का कनेक्शन करवाने का आश्वासन मिला प्रतिनिधिमंडल में झारखण्ड आंदोलनकारी नेता सपन करवा , पंचायत समिति सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी नेता मोहन भगत,राजेश सामंत, सोनू श्रीवास्तव, कृष्णा हेंब्रम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गढ़वा कल्याणपुर सर्किट हाउस के समीप दानरो नदी पुल के नीचे गाड़ी धोते समय आई बाढ़ में दो वाहन बह गए

Wed Jul 28 , 2021
जमशेदपुर /गढ़वा :गढ़वा कल्याणपुर सर्किट हाउस के समीप दानरो नदी पुल के नीचे गाड़ी धो रहे थे, अचानक आई बाढ़ में एक पिकअप तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार बहा, बाल बाल बचे चालक।पुलिस पता लगाने में जुटी है डूबे हुए ब्यक्ति के बारे में ।

You May Like

फ़िल्मी खबर