टेल्को राधिकानगर स्थित शमशेर रेसीडेंसी निवासी सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार सिंह ने फ्लिपकार्ट के खिलाफ बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई

21

जमशेदपुर : टेल्को राधिकानगर स्थित शमशेर रेसीडेंसी निवासी सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार सिंह ने फ्लिपकार्ट के खिलाफ बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मनोज कुमार सिंह के अनुसार उसके बेटे अभिषेक ने गत 8 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से एप्पल मैक बुक आर्डर किया था। बाजार फाइनांस के क्रेडिट कार्ड से 82,890 रुपए का यह सामान ईएमआई में खरीदा था। 11 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से उन्हें मैसेज आया की आपका सामान डिलीवर हो चुका है। यह डिलीवरी ओटीपी वैरिफीकेशन के तहत किया गया। लेकिन मनोज कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ ओटीपी शेयर नहीं किया था। इसकी शिकायत उन्होंने फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर और टिनप्लेट अस्पताल के पास स्थित फ्लिपकार्ट डिलीवरी सेंटर से भी की। लेकिन कहीं से भी उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद 12 अक्टूबर को मनोज कुमार सिंह ने इसकी शिकायत बिष्टुपुर साइबर थाना में की। लेकिन आठ दिन बाद भी वे साइबर थाना के चक्कर लगा रहे हैं। मनोज कुमार सिंह का कहना है कि जब जाते हैं तब पुलिस कहती है कि सब पर्व में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा स्टील लिमिटेड और टाटा स्टील यूरोप ने वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के 12वें वार्षिक स्टीली अवार्ड्स में प्रमुख पुरस्कार जीते

Tue Oct 19 , 2021
टाटा स्टील लिमिटेड को ’एक्सीलेंस इन डिजिटल कम्युनिकेशंस’ के लिए मिला पुरस्कार टाटा स्टील यूरोप ने अपने जीरो-कार्बन लॉजिस्टिक्स के लिए ’एक्सीलेंस इन सस्टेनेबिलिटी’ पुरस्कार जीता मुंबई : टाटा स्टील को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के 12वें वार्षिक स्टीली अवार्ड्स में दो सबसे प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। स्पर्धा की कुल छह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर