● स्थाई जगह दिलाकर हाट दुकानदारों को प्रशासन से न्यू ईयर गिफ़्ट दिलाऊंगा, यह संकल्प है : अंकित आनंद
जमशेदपुर : घोड़ाबंधा सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले हाट दुकानदारों के लिए हाट बाज़ार की जगह और इस समस्या के स्थाई समाधान का मामला का डीसी दरबार तक पहुंचा है। जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने इस मामले में गुरुवार को पत्र लिखकर डीसी सूरज कुमार से प्राथमिकता पूर्वक उचित हस्तक्षेप का निवेदन किया है ताकि संभावित अतिक्रमण हटाओ अभियान से डरे सहमे दुकानदारों को वैकल्पिक और स्थाई समाधान मिल सके। डीसी को ईमेल द्वारा भेजे गये पत्र को अंकित आनंद ने ट्विटर पर भी साझा करते हुए इस आशय में अनुरोध किया है। अंकित आनंद ने ट्वीट में लिखा है कि खड़ंगाझार एवं घोड़ाबंधा के हाट दुकानदारों की चिंता सर्वविदित है। उन्हें हाट बाज़ार के लिए स्थाई स्थान और दुकान आवंटित हो, इसके लिए वे संकल्पबद्ध हैं। दुकानदारों के अधिकार की लड़ाई हर स्तर पर लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। बीजेपी नेता अंकित आनंद ने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में ही सांसद विद्युत वरण महतो के अलावे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से भी दुकानदारों संग मिलकर याचना कर चुके हैं। वहीं इस मामले को लेकर वर्ष 2019 में तत्कालीन डीसी रविशंकर शुक्ला से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी अनुरोध किया था, तब जाकर वन विभाग की कार्रवाई रुकी थी और दुकानदारों को राहत मिली थी। लेकिन स्थाई व्यवस्था नहीं होने से दुकानदार अक्सर डरे रहते हैं। समाधान की दिशा में प्रयास तेज हो इसे लेकर उपायुक्त सूरज कुमार सहित एसडीओ संदीप मीणा और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिखकर खड़ंगाझार हाट बाज़ार के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध किया गया है। अंकित आनंद ने अपने ट्वीट में जिक्र किया है कि जमशेदपुर डीसी सूरज कुमार संवेदनशील लोकसेवक हैं और जमशेदपुर के स्थानीय भी। इस नाते उनसे आशा और अपेक्षा सर्वाधिक रहती है। वर्षों से लंबित व्यापक जनहित के मामले इनके हस्तक्षेप से लगातार सुलझ रहे हैं। घोड़ाबंधा-गोविंदपुर मुख्य मार्ग का निर्माण भी डीसी के ही प्रयासों का प्रतिफ़ल है। बीजेपी नेता अंकित ने उम्मीद जताया है कि डीसी के हस्तक्षेप से इसी वर्ष हाट बाज़ार की समस्या का निराकरण होगा। दुकानदारों को हाट बाज़ार के लिए स्थाई जगह दिलाकर वे न्यू ईयर गिफ़्ट देंगे।
гадание индийский пасьянс гадание индийский пасьянс .
карниз для штор с электроприводом http://www.provorota.su/ .
вывод из запоя вывод из запоя .
семена для посева семена для посева .
капельница от запоя капельница от запоя .