रियाज खान मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश के चेयरमैन बने

187

जमशेदपुर : मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय चुना साह कॉलोनी आजाद नगर मानगो मैं बैठक का आयोजन किया गया।
मदर टेरेसा के फाउंडर चेयरमैन मोहम्मद परवेज़ की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया इस अवसर पर संस्था के गणमान्य लोग उपस्थित है संस्था बेहतर काम कर रही है सामाजिक काम में बढ़-चढ़कर भाग लेती है परवेज़ साहब ने अपने संस्था में लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं उसी उपलक्ष में बरसों से जुड़े हुए श्री रेयाज खान को झारखंड स्टेट का चेयरमैन नियुक्त किया है और उनसे आशा विश्वास रखते हैं संस्था में रेयाज खान के जुड़ने से संस्था काफी मजबूत हुआ है क्योंकि रेयाज़ खान बरसों बरस से जनता की सेवा करते हुए आ रहे हैं और कई ऐसी संस्था में अपने कार्य का छाप छोड़ा है रेयाज खान से आशा और विश्वास है के संस्था को एक तीर गति देंगे साथ ही मजबूत होकर उभरेगी इस अवसर पर रेयाज खान ने कहा जो हमें जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे बखूबी निभाऊँगा और समाज के प्रति हमेशा आगे बढ़-चढ़कर गरीबों के लिए कार्य करूंगा दुख यारों का मसीहा बनूंगा संपूर्ण झारखंड में ट्रेसा का ही सिक्का चलेगा संस्था गैर राजनीतिक है समाज की भलाई के लिए ही कार्य करती है हर दुख यारों के जुबान पर एक ही नाम मदर ट्रेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन का होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से नेशनल चेयरमैन रविंद्र सिंह यूथ के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शाहरुख मलिक यूथ वाइस चेयरमैन देवजीत मुखर्जी यूथ वूमेन विंग के चेयरमैन नेहा परवीन आदिवासी विंग की स्टेट वाइस चेयरमैन सुनीता मुर्मू.महिला विंग की स्टेट वाइस चेयरमैन निसात खातून.महिला विंग नेशनल वाइस चेयरमैन डॉक्टर सबा सिद्दीकी, समाजसेवी सरदार जसवंत सिंह, वार्ड पार्षद कपाली के इनामुल हक,मजहर खान,सैयद साजिद, युसूफ खान,अनवारुल हक,बसंत कुमार शर्मा. मिनहाज आलम वसी हैदर,समी उल्ला खान,कमर सुल्ताना,लल्लू भाई, समाज सेवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नौ सेना दिवस 4 दिसम्बर को मनाया जायेगा

Sun Nov 29 , 2020
जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा आगामी 4 दिसम्बर को नौसेना दिवस का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु योजना बैठक आज एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में हुई जिसमें कोविद 19 के आलोक में प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम के संयोजक शशि भूषण सिंह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर