जमशेदपुर : बारीडीह में टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच यूनियन की बैठक में यूनियन के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि टिनप्लेट कंपनी की ओर से 150 कर्मचारी पूत्रों के नियोजन का प्रस्ताव सामने आया है। जो कि स्वागत योग्य है। लेकिन हम कहना चाहते हैं कि 150 कर्मचारी पूत्रों मे नियोजन का अधिकार सबसे पहले वीआरएस कर्मचारियों के पूत्रों को होना चाहिए क्योंकि कर्मचारियों को वीआरएस दिलाते वक्त टिनप्लेट प्रबंधन की ओर से यह वादा किया गया था कि अगर कंपनी आगे सुचारू रूप से चलती हैं तो भविष्य में जो भी नियोजन होगा वह पहले वीआरएस कर्मचारी पूत्रों का होगा।जिनकी संख्या 1012 कर्मचारी हैं।जिनके पूत्रों का नियोजन पहले किया जाना चाहिए। इसको लेकर यूनियन उपश्रमायुक्त से मिलकर अपना पक्ष रखेगी। बैठक गुरदीप सिंह, राजाराम राय, दिप मोहन पूर्ति, विक्रम मांझी, कुलपति सिंह, संजय सिंह, सुनिल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
You May Like
-
2 years ago
संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क की सजावट