टिनप्लेट कंपनी में डेढ़ सौ कर्मचारी पुत्रों के नियोजन का प्रस्ताव स्वागत योग्य

23

जमशेदपुर : बारीडीह में टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच यूनियन की बैठक में यूनियन के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि टिनप्लेट कंपनी की ओर से 150 कर्मचारी पूत्रों के नियोजन का प्रस्ताव सामने आया है। जो कि स्वागत योग्य है। लेकिन हम कहना चाहते हैं कि 150 कर्मचारी पूत्रों मे नियोजन का अधिकार सबसे पहले वीआरएस कर्मचारियों के पूत्रों को होना चाहिए क्योंकि कर्मचारियों को वीआरएस दिलाते वक्त टिनप्लेट प्रबंधन की ओर से यह वादा किया गया था कि अगर कंपनी आगे सुचारू रूप से चलती हैं तो भविष्य में जो भी नियोजन होगा वह पहले वीआरएस कर्मचारी पूत्रों का होगा।जिनकी संख्या 1012 कर्मचारी हैं।जिनके पूत्रों का नियोजन पहले किया जाना चाहिए। इसको लेकर यूनियन उपश्रमायुक्त से मिलकर अपना पक्ष रखेगी। बैठक गुरदीप सिंह, राजाराम राय, दिप मोहन पूर्ति, विक्रम मांझी, कुलपति सिंह, संजय सिंह, सुनिल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नोटबंदी के दिन आज विश्वासघात दिवस कांग्रेसियों ने मनाया

Sun Nov 8 , 2020
जमशेदपुर : एआईसीसी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव , कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजय खॉ के निर्देशानुसार बब्लू झा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि आज 08 नवंबर 2016 के ही दिन […]

You May Like

फ़िल्मी खबर