जमशेदपुर : साइबर अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है,परसुडीह में साइबर बदमाशों ने फर्जी चेक के माध्यम से 9 लाख रुपये की निकासी कर ली। परसूडीह जानेगोड़ा चौक निवासी सह सेवानिवृत शिक्षिका प्यारी कच्छप के मुताबिक उनका खाता परसुडीह के एसबीआइ बैंक में है। 14 दिसंबर को उन्हें जानकारी मिली कि खाते से चेक के माध्यम से रुपये की निकासी कर ली गई है। जब वह बैंक पहुंची, तब चेक की जांच करने पर पता चला कि चेक फर्जी है. उस नंबर का चेक अब भी प्यारी कच्छप के पास है। बावजूद उसी तरह का जाली चेक से कैसे रुपये की निकासी कर ली गई। उन्होंने जानकारी परसुडीह थाने में जाकर दी। परसुडीह पुलिस ने मामले को साइबर थाने का बताकर बिष्टूपुर भेज दिया।
Next Post
पीएम आवास योजना के तहत बिरसानगर में जी प्लस आठ मंजिला इमारत में दो बेडरूम का फ्लैट बनाकर गरीबों को दिया जाएगा
Thu Dec 17 , 2020
जमशेदपुर:गरीबों के लिए खुशखबरी है। नगर विकास विभाग के अधीन जेएनएससी कमांड क्षेत्र में शहरी गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत बिरसानगर में जी प्लस आठ मंजिला इमारत में दो बेडरूम का फ्लैट बनाकर गरीबों को दिया जाएगा। इसके लिए जेएनएसी ने 9592 अावेदकाें काे पंजीकृत बैंकाें में […]
