पेयजल विभाग को कहा गया, बारीगोडा में समुचित पानी की सप्लाई नही हो रही ,ध्यान दें

6

जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ के द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल विभाग आदित्यपुर-
जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि बारीगोड़ा सरजमदा रोड बल्ली सेठ के घर से पहलाद भूमिज के घर तक और बारीगोड़ा बल्ली सेठ के घर के पास जहां भल्ब लगा हुआ है वहां से बामनगोड़ा रोड चटर्जी कॉलोनी तक और बारीगोड़ा नवरंग रोड में पानी का लेयर बहुत कम आता है जब से पानी का सप्लाई चालू हुआ है तब से आज तक पानी बहुत कम थोड़ा-थोड़ा आता है पानी का लेयर 1 फीट से ज्यादा हाइट नहीं आता है ईसी को ठीक करने के लिए कहा गया।साथ ही सेवा संघ ने कहां कि पिछले 15 दिनों से राहरगोड़ा,बारीगोडा, गदड़ा सरजामदा, सोपोडेरा, परसुडीह गोविंदपुर इत्यादि क्षेत्रों में पानी का सप्लाई 15 दिनों से गोविंदपुर में पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद है ग्रामीण क्षेत्रों के जनता को इसके चलते काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही ग्रामीणों को 1 किलोमीटर की दूरी से शहर से पानी लाना पड़ रहा है समाजिक सेवा संघ ने मांग किया कि जल्द ही इसको ठीक किया जाए इस ज्ञापन में मुख्य रूप से राजेश सामंत, सपन करवा, मोहन भगत,शशि लोहरा, छोटे सरदार,प्रदीप कुमार कश्यप,मनीष पाठक,जनरल सिंह,राजा कालिंदी सोनू श्रीवास्तव सुधाकर लोहरा विवेक गुप्ता आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नए श्रमिक कानून पर भाजपा ने यूनियन के संग की बैठक

Mon Nov 9 , 2020
# टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन एवम टाटा वर्कर्स यूनियन # संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को नई सुविधाएं मिलेंगी- भाजपा जमशेदपुर: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण और उनके अधिकारों को मजबूत करने वाले सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020, औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 और उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और […]

You May Like

फ़िल्मी खबर