करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के सीनियर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया

2

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के द्वारा स्पार्क कमेटी से जुड़े सीनियर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया |
इस समारोह में अतिथि के रूप में इरम सिद्धिकि और अजय रॉय मौजूद रहे | पूरे कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग तथा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बनाए गए नियमों का खासतौर पर ध्यान रखा गया | कार्यक्रम की शुरूवात कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रमों में से एक ‘सतरंग’ के आफ्टर मूवी से हुई | कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, रैप, ड्रामा, आदि प्रस्तुत किए गए | सीनियर्स के लिए अलग अलग तरह के गेम्स का आयोजन किया गया था जिसके आधार पर विजेताओं को विभिन्न पदवियो से नवाजा गया | रोहित प्रसाद ने मिस्टर स्पार्क एवं श्रेया चक्रवर्ती ने मिस स्पार्क, प्रतीक चौरसिया ने मिस्टर फेस ऑफ जा डे तथा जशामा अफरोज ने मिस फैस ऑफ दा डे के रूप अपनी जगह बनाई | कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं | स्पार्क के संयोजक डॉ एस एम यहीया इब्राहिम, कॉलेज के प्रोफेसर नेहा तिवारी, मो. मोएज़ अशरफ, साकेत कुमार तथा स्पार्क के विभिन्न क्लब के शिक्षक अपूर्व डे, शिवलाल सागर भी मौजूद रहे | कार्यक्रम का समापन सारे सीनियर्स के सफर को यादगार बनाते हुए मोमेंटो देकर किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

35 वर्षों से कार्यरत अस्थाई मजदूरों ने अपनी समस्याएं बताएं

Tue Feb 9 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर की समाजिक सेवा संघ और झारखंड मजदूर यूनियन ने टिनप्लेट कंपनी में 35 वर्षों से कार्यरत अस्थाई मजदूरों का समस्याओं को टिनप्लेट कंपनी गेट के सामने सुना गया। मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार एबी कंट्रक्शन के रवि श्रीवास्तव के द्वारा छुट्टी का पैसा नहीं देने PF/ESI सही रूप […]

You May Like

फ़िल्मी खबर