इनर व्हील क्लब जमशेदपुर की ओर से अनाथालय के बच्चों के बीच निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता

151

जमशेदपुर: मंगलवार को इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने अनाथालय ” शिशु निकेतन ” (जिसका संचालन ए आई डब्ल्यू सी के द्वारा होता है) के बच्चों के बीच उनके चेहरे से मायूसी हटाने के लिए निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। संयोजक डाॅ रीता झा ने ” मेरा देश, मेरा गौरव ” विषय प्रतियोगिता के लिए दिया जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। 15 अगस्त को प्रत्येक में से दो दो पुरस्कारों की घोषणा की जायेगी। इस कार्यक्रम के लिए शिशु निकेतन की वार्डन सीमा जी का बहुत सहयोग मिला।
क्लब ने बच्चों को एच एंड एच लूडो भी दिया। वे बोर्ड को देखकर उत्साहित थे। जिससे बच्चों में जागरूकता बढेगी जैसे सिढी चढना और घरों में रहने पर बोनस अंक, बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने पर साँप द्वारा काटा जाना इत्यादि।
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर अनाथ बच्चों के बीच भोजन के पैकेट वितरित किया गया , जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान थी। भोजन के पैकेट नीना जैन तथा पुरस्कारों को ममता त्रेहान की ओर से प्रायोजित किया गया। निबंध के लिए सुधा गोयल एवं ड्राइंग के लिए रेखा जायसवाल की चयनकर्ता की भूमिका रही। इस प्रतियोगिता के द्वारा अध्यक्ष नविता प्रसाद ने बच्चों के चेहरे पर खुशी देने में पूरा सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को मोनी दास हत्या मामले में टीओपी (खड़गाझार) हुआ शील, 5 जवान कोरोना से संक्रमित

Wed Aug 12 , 2020
जमशेदपुर : रेलवे की अवैध जमीन कारोबारी मोनी दास को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उस मामले में टेल्को के कई जवान आरोपियों के धर पकड़ में लगे हुए थे जिसमें से टेल्को टीओपी में कुल 18 जवान , जिनमे 5 जवान चेकप के दौरान 5 पोजेटिव पाए […]

You May Like

फ़िल्मी खबर