लापरवाही में कोचाधामन थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

1

किसनगंज:- अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतना कोचाधामन थानाध्यक्ष को मंहगा पर गया। अपराध नियंत्रण में विफल थानाध्यक्ष मेराज आलम को बदलते हुए एसपी कुमार आशीष ने लाइन हाजिर कर दिया। कारवाई के बाद एसपी ने रंजन कुमार को कोचाधामन के थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। रंजन कुमार इससे पूर्व सार्जेन्ट मेजर के पद पर पदस्थापित थे। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि हाल के दिनो में कोचाधामन थाने में लगातार अपराध की घटनाएं घटित हुई। हाल के दिनो में बीते तीन माह में 33 चोरी की घटनाएं घटित हुई। इसके अलावा हत्या व डकैती की घटनाएं भी घटित हुई। इनमें से ज्यादातर मामलो के उदभेदन में कोचाधामन थानाध्यक्ष विफल रहे। एक सप्ताह पूर्व कोचाधामन में अपराध की समीक्षा भी की गई थी। समीक्षा में पाया गया कि थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई। कोचाधामन थानाध्यक्ष को पूर्व में भी बेहतर कार्य करने व अपराध नियंत्रण का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद भी वे अपराध नियंत्रण में विफल रहें। एसपी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे। कांडो के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

One thought on “लापरवाही में कोचाधामन थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

  1. Hello every one, here every one is sharing these familiarity,
    therefore it’s pleasant to read this blog, and I used to pay a visit this web site all
    the time. modowy.top

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कभी पानी के लिए हाहाकार, अब पानी से त्राहिमाम

Thu Jul 18 , 2019
सुपौल:- कुदरत का खेल कहे या प्रकृति का कोप। कभी पानी के लिए हाहाकार तो कभी पानी से हाहाकार। कुछ दिन पूर्व तक कोसी के इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा था और अब तटबंध के बीच बसे गांवों में पानी से त्राहिमाम मचा हुआ है। इस बार कोसी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर