जमशेदपुर:परसुडीह लोको कॉलनी में काली पूजा बड़े धूम धाम से मनाया गया,वहीं तृणमूल कांग्रेश नेत्री हेमा घोष ने भी माँ काली की पूजा अर्चना की और कोरोना को जल्द से जल्द ख़त्म करने के लिए माँ से प्राथना की।
वहीं तृणमूल कांग्रेश पार्टी के पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव हेमा घोष ने कहा कि हम अपने घर के समीप सातवां माँ काली की पूजा अर्चना कि हूँ ,माँ से प्राथना कि माँ जल्द से जल्द कोरोना को खत्म करे,हम भक्तों की यही प्राथना है।
कोरोना खत्म करो माँ – हेमा घोष
