जमशेदपुर :रहरागोडा में सेना पदक से सुशोभित राकेश कुमार तिवारी के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय मालाकार के नेतृत्व में रारगोडा के ग्रामीणों ने अंग वस्त्र तथा फूलों का गुलदस्ता देकर राकेश तिवारी को सम्मानित किया।सम्मानित करते वक्त जय हिन्द एवम् बंदे मातरम के नारा से लोगो ने उनका हौसला बढ़ाया। राकेश पुलवामा के बड़गाम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए इसके बावजूद इन्होंने एवम् इनके साथियों ने दोनो आतंकियों को में मार गिराया।गोली लगने के बाद भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आतंकियों को मारने में सफल हुए।इनके इसी बहादुरी की वजह से इन्हें सेना पदक का सम्मान मिला। तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा ए बी एम पी हाई स्कूल रहरागोडा से हुई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक गौतम लाल,राजेंद्र शर्मा एलआईसी के ब्रांच मैनेजर सुशील पाण्डेय,भाजपा से राजू प्रसाद,सिंकु चौधरी झामुमो से विवेक गुप्ता,अधिवक्ता दिलीप महतो,मनोज प्रजापति,दीनानाथ प्रसाद,विवेक साह,रमन श्रीवास्तव,उमेश सिंह,गुड्डू सिंह,कैलाश मंडल,राकेश श्रीवास्तव,लक्खिकान्त महतो, पंकज,जायसवाल,लाल कर्मकार, जगन, दारा गोराई,अजय मालाकार,राजन भगत,सुमन झा,रंजीत कुमार, सतेन्द्र यादव ,मंजू देवी,रानी देवी आदि लोग उपस्थित थे।
Next Post
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 71 सालों के सफर एवं उपलब्धि की प्रदर्शनी, उत्साहित दिखे भाजपा
Sat Sep 18 , 2021
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने ‘सेवा ही समर्पण’ के तहत अस्पतालों में फल वितरण, स्वच्छता अभियान, महाआरती समेत जनहित के कई सेवा कार्यों को पूर्ण किया गया। शुक्रवार को इसी कड़ी में साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को दर्शाती एक […]
