श्री श्री शिव काली मंदिर पंचवटी नगर, सोनारी के द्वारा मा काली के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को काली पूजा के अवसर पर किया गया

4

जमशेदपुर : श्री श्री शिव काली मंदिर पंचवटी नगर, सोनारी के द्वारा मा काली के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को काली पूजा के अवसर पर किया गया, इस मौके पर मंदिर कमिटी के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 101 महिलाएं शामिल हुई, सभी महिलाएं माथे पर कलश बोझ कर पैदल यात्रा करते हुए सोनारी दो मोहानी नदी घाट पर पहुँची जहां नदी में पूजन के बाद कलश में जल बोझ कर सभी वापस मंदिर पहुँचे, जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकरण आरंभ हुआ । ओड़िसा के बालेश्वर से एक लाख 11 हजार की लागत से यहां मा काली की मूर्ति लाई गई है , समाजसेवी कल्याण चंद्र सिंह एवं मनोज कुमार के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, जिसके बाद मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा नदी तट के लिए निकली । वैसे मंदिर प्रांगण में मा का मंदिर का निर्माण साढ़े तीन लाख के लागत से तमाम बस्तीवासियों के सहयोग से पूर्ण किया गया है । कलश यात्रा में मुख्य अतिथि समाजसेवी कल्याण चंद्र सिंह, मनोज कुमार, पप्पू सिंह, पवन ठाकुर, सुधीर रजक, रवि रजक, परशुराम , अनीस साह, जितेंद्र ठाकुर, राजा साह, दीपू गुप्ता, विशाल साह, हनी सिंह समेत तमाम बस्तीवासी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना प्रभारी अमित रविदास, हवलदार ओम प्रकाश मंडल, सिपाही निर्मल कुमार राय एवं सिपाही रमेश राम पर ईंट- पत्थर व डंडे से हमला, ओम प्रकाश मंडल को सिर पर गहरी चोटें

Fri Nov 5 , 2021
जमशेदपुर: कोवाली थाना क्षेत्र के कोवाली में बीती रात 10 बजे कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास, हवलदार ओम प्रकाश मंडल, सिपाही निर्मल कुमार राय एवं सिपाही रमेश राम गश्ती के लिए हल्दीपोखर, गंगाडीह, देवली भेलआईडी होते हुए कोवाली पहुंचे तो वहां कोवाली बाजार समिति के शेड के नीचे 50 से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर