रजौली : मिठाई खिलाने के बहाने दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण करने वाले वाले एक शख्स को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस दौरान आरोपी के ग्रामीण उसके समर्थन में आ गए और कुछ देर के लिए मामला तनावपूर्ण हो गया हालांकि बाद में पुलिस ने इस स्थिति को संभाल लिया। इस मामले में पीड़ित बच्चियों के मां के बयान पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हरदिया स्थित सेक्टर ‘डी’ से दो नाबालिग बच्चियों को शिरोडाबर पंचायत के भौर गांव का रहने वाला एक युवक गलत नियत से बहला-फुसलाकर फुलवरिया जलाशय के समीप अपहरण कर जंगली क्षेत्र में ले जा रहा था।जिसके बाद बच्चियों के बचाव बचाव चिल्लाने पर ग्रामीणों ने युवतियों को मुक्त कराकर थाने को सूचना दी।तत्पश्चात थानाध्यक्ष का इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में एसआई के के वर्मा, एसआई अरुण कुमार पासवान, एएसआई निरंजन सिंह एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार
कर लिया।