जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव के उम्मीदवार संजीव रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले एक महीने से चल रही युवा कॉंग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो गया, आज मतदान सह सदस्यता अभियान की समाप्ति हो गयी, पूरे प्रदेश से लगभग 4 लाख युवाओं ने सदस्यता ग्रहण कर मतदान में हिस्सा लिया.
इसी क्रम में जमशेदपुर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके नतीज़ा है कि हज़ारों हजार की संख्या में पिछले एक महीने में सदस्यता सह मतदान हुआ।
आज युवा कॉंग्रेस पूरे प्रदेश में युवाओं के बीच संगठनात्मक स्तर पर मजबूती से उभर कर सामने आयी है।संजीव रंजन ने बताया कि मतदान के बाद स्क्रुटनी की प्रक्रिया शुरू होगी जिसके बाद परिणाम सामने आएंगे…
सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.
संजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश महासचिव पद के लिए पूरे झारखंड से उन्हें समर्थन मिला है साथ ही वह अपनी पूरी टीम की जीत को लेकर काफी सुनिश्चित है।