जमशेदपुर /गढ़वा:आज बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे रंका थाना में उस समय बवाल हो गया जब एसीबी की पलामू की टीम इंस्पेक्टर अरूण कुमार एक्का के नेतृत्व में रिश्वत लेते रंका थाना के जमादार कमलेश कुमार सिंह को रंगे हाथों दबोचा। एसीबी की टीम से पकड़े जाते ही आरोपी जमादार ने एसीबी की टीम पर हमला कर दिया तथा इंस्पेक्टर अरूण कुमार एक्का को घायल कर फरार हो गये है। मामला गरमा गया है। पुलिस महकमा जमादार की तलाश में निरंतर छापेमारी कर मामले को हल करने के प्रयास में जुट गई है।समाचार लिखे जाने तक रंका थाना में संवाददाताओं का दल विशेष समाचार के इंतजार में बैठे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चौकीदार सुनील कुमार ठाकुर को एसीबी ने गिरफ्तार किया है।
रिश्वत लेते रंका थाना के जमादार कमलेश कुमार सिंह को रंगे हाथों दबोचा।
