बिरसानगर: जोन 6,7 और 1 बी में जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

7

जमशेदपुर : बिजली की समस्या को लेकर भारतीय जन मोर्चा के प्रतिनिधि विधानसभा जमशेदपुर पूर्वी सहसंयोजक एम चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में छोटा गोविंदपुर बिजली आपूर्ति के सब स्टेशन( जॉन नंबर 5 कार्यालय) एस डी ओ श्री राम बहादुर महतो से मुलाकात कर बिरसानगर की बिजली संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जोन नंबर 6,  7 और जोन नंबर 1 बी के जले हुए ट्रांसफार्मर के संबंध में जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई ।
इसी बीच चर्चा के संबंध में बात हो रही थी बिजली विभाग के एक्जूक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप विश्वकर्मा से विधायक श्री सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह फोन कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की पहल की और भारतीय जन मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राम नारायण शर्मा जी भी फोन से बात की। इसके अलावा जितने भी नए ट्रांसफार्मर वोल्टास ने लगाई है उसको जल्द से जल्द चालू कर इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को राहत दिया जाए एवं जो बेवजह जब तक बिजली लाइन को काट दिया जाता है जिसके चलते लोगों को परेशानी होती है उसके संबंध में भी विस्तार रूप से चर्चा हुई । बिजली विभाग के एसडीओ  ने बताया कि अभी तक वोल्टास के 400 नए ट्रांसफार्मर जो लगाए गए हैं उसमें से 330 में कनेक्शन कर दिया गया है और 70 अभी बाकी है प्रयास किया जा रहा है 70 बच्चे हुए Voltas के नए ट्रांसफार्मर को जल्द लाइन जोड़ दिया जाएगा। एसडीओ  ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का निदान करेंगे। मुख्य रूप से एम चंद्रशेखर राव, जय प्रकाश सिंह, प्रेम रंजन घोष, बालाजी पांडे और अन्य बस्ती वासी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हुल दिवस पर कांग्रेसियों ने सिदो-कान्हू, चाँद - भैरव, फुलो - चाँनो के बलिदान को याद किया

Tue Jun 30 , 2020
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव एवं कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आज मंगलवार को हुलदिवस पर सिदो-कान्हू, चाँद – भैरव, फुलो – चाँनो के बलिदान को याद किया गया। डिमना में जिला अध्यक्ष बिजय खॉ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर