शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा ने जताई चिंता, एसएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा

2

शहर में अपराधी बेलगाम, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करे प्रशासन -गुंजन यादव

जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र में हो रहे हत्या, चोरी, छिनतई, अपहरण, दुष्कर्म एवं रंगदारी की घटनाओं से शहरवासी भयाक्रांत हैं। बुधवार को जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढते अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा के शिष्टमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक को हाल के दिनों में तेजी से बढ़े आपराधिक घटनाओं पर ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया। ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने विगत कुछ दिनों में हुए बड़ी वारदातों का उल्लेख करते हुए बताया कि जमशेदपुर की पहचान शिक्षित, शांतिप्रिय के साथ व्यावसायिक शहर के रूप में है। परंतु महागठबंधन की सरकार बनते ही निरंतर बढ़ते आपराधिक घटनाओं से शहर की छवि धूमिल होने के साथ लौहनगरीवासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। भाजपा ने दो दिनों में भालूबासा, उलियान एवं कदमा फार्म एरिया के घरों में दिनदहाड़े हुई डकैती एवं सुनसान क्षेत्रों में छिनतई समेत रात्रि में दुकानों के ताले तोड़ हो रहे चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि शहर में अपराधी दिन के उजाले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। निरंतर हो रही ऐसी घटनाओं से साफ है कि शहर की विधि व्यवस्था बेलगाम हो रही है और अपराधी के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पूजा का उत्सव प्रारंभ होने वाला है, ऐसे में जिला प्रशासन को कानून व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने घटित आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन कर शामिल अपराधियों के गिरफ्तार करने की मांग की है, जिससे शहरवासियों में व्यापत भय खत्म हो। गुंजन यादव ने जिला प्रशासन को भरोसा दिया कि इस दिशा में प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में भाजपा पूर्ण रूप से सहयोग करेगी।

इस अवसर पर संजीव सिन्हा, सुधांशु ओझा, प्रदीप महतो, बबुआ सिंह, अनिल मोदी, राकेश सिंह, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, जितेंद्र राय, राजीव सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, नारायण पोद्दार, मणि मोहंती, कौस्तव रॉय, बिनोद सिंह, राजेश सिंह, सुरेश शर्मा, धर्मेंद्र प्रसाद, रमेश नाग, उपेंद्र गिरी, अमर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने टीएमएच में किया हंगामा

Thu Oct 1 , 2020
जमशेदपुर: पोटका की विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने टाटा मुख्य अस्पताल में जमकर हंगामा किया। झामुमो कार्यकर्ता टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज ठीक से नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। इसके साथ साथ गरीब मरीज का फीस माफ करने के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर