जमशेदपुर/बिलासपुर। दोस्ती में धोखा देने वाले ने करवाया इंस्टाग्राम पर एक छात्रा से पहले अपना डीपी बदल कर अपने आप को छात्र बताया ,दोस्ती कुछ नजदीक हुई तो छात्रा का अश्लील फोटो वायरल करने का धमकी देने लगा नही तो हम जो कहेंगे उसको करना होगा। इसका छात्रा ने विरोध किया और छात्रा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया है। आरोपी सही फोटो और उम्र का पता चला, आरोपी निहाल पाण्डेय उम्र 20 साल साकिन विजयापुरम एफ 63 सरकंडा का रहने वाला है। इस मामले को पुलिस जांच में बताई की उक्त छात्रा बार बार पैसा के चक्कर मे दोस्त बदलती रहती है इसी से नाराज छात्र ने अपने परिचित से कह कर इस तरह का काम करवाया ,पुलिस उसे भी ढूंढ रही है।
दोस्ती में धोखा देने वाले ने करवाया अश्लील फोटो वायरल की दी धमकी
