जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश मुखी समाज के प्रदेश सचिव द्वारा प्रेस के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया की बर्मामाइंस अंतर्गत एच एस एम गेट से रोजाना टाटा स्टील के किसी वेंडर द्वारा डम्फर से छोटा गर्म बोल्डर ओवरलोडिंग कर के तार कंपनी मैं अपलोड किया जा रहा है ,जिसे कभी कभी बोल्डर रॉड पर गिरता है जो गर्म रहता है जो परिचालन के क्रम में ।
कभी भी राहगीरों को जान मान का खतरा बना हुआ है यदि किसी के भी ऊपर इस बोल्डर पत्थर गिरने से जान जाने का संभावना है एवं सड़क पर गिरते हुए जाने की वजह से सड़क दुर्घटना होने का भी संभावना है इसलिए महेश मुखी द्वारा संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही बाते कहि ।

डीसी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराना जनहित के लिए अति जरूरी है एवं अविलंब उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं प्रदूषण विभाग से मिलकर इस समस्याओं को अवगत कराएंगे और लिखित ज्ञापन देंगे ।
यह जानकारी महेश मुखी प्रदेश सचिव मुखी समाज झारखण्ड प्रदेश ने दी ।