फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिहभूम, जमशेदपुर कोर कमीटी की बैठक अशोका इन होटल साकची,जमशेदपुर

15

जमशेदपुर: फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिहभूम, जमशेदपुर कोर कमीटी की बैठक अशोका इन होटल साकची,जमशेदपुर मे जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्र (प्रखंड ) से आये हुये समानित प्रतिनिधि के साथ डीलरों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया है।कोर कमीटी की बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला प्रभारी सह संगठन सचिव श्री मोहन साव ‘पारस’ एवं बैठक की संचालन संघ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री प्रमोद गुप्ता जी ने किया।बैठक मे मुख्य अतिथि कोलहान प्रमण्डल के प्रभारी सह प्रदेश सचिव श्री फुलकांत झा जी एवं विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र मानगो से अनुभवी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी श्री शकंर पोद्बार जी की उपस्थिति मे बैठक की कार्य वाही शुरू हुआ।कोर कमेटी की बैठक मे मुख्य मुद्दा प्रखंड से लेकर जिला तक कमीटी का विस्तार करना। डीलर हीत मे कोष का गठन करना। जनवरी माह 2022 मे जिला कमीटी के द्बारा जिला सम्मेलन की तैयारी करना जिसमें प्रखंड से लेकर जिला तक सभी डीलरों को जिला सम्मेलन मे आमंत्रित करना एवं प्रदेश के पदाधिकारी के देख रेख मे।जिला कमीटी का विस्तार करना।डीलरों के हीत मे 01 एक रुपये से कमीशन 3 रुपये करने के लिये सरकार पर संघ के माध्यम से दबाव बनाने।बहुत डीलरों को जुट बोड़ा,PMGKAY की कमीशन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है,उसको संघ के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराना।सभी प्रखंडो मे अधिकांश डीलरों की शिकायते है कि उनके गोदामो से AG M एवं डीएसडी के माध्यम जो राशन डीलरों को भेजी जाती है,जुट बोड़ा का वजन नहीं दिया जाता है साथ सभी बोड़ी मे एक से दो किलो राशन कम मिलती है,जिससे डीलरों को लाभूको के बीच राशन वितरण मे परेशानी होती है।एफसी आई के गोदामो मे।बिगत 20 (बिस) वषों से एक ही गोदाम मे जो मजदूर कार्यरत है,वे AGM एवं डीएसडी का बात नहीं सूनते अपने मनमर्ज़ी चलाते है,इन सभी समस्याओं पर संघ के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का निणर्य लिया गया।अन्त मे सभा की समापन प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री राम उदय ठाकुर जी ने किया।बैठक सभी प्रखंड से डीलर प्रतिनिधि उपस्थित हुये:-सत्यनारायण रजक(मनिफीट), विनोद साव(मानगो),नागेश जी (विस्टुपूर),ओमप्रकाश गुप्ता,उमेश साव,पप्पू कुमार, कुलदीप, भोला साव(साकची),विवेक कुमार, गुप्ता,प्रमोद(गोलमुरी)जितेंद्र गुप्ता, उतपल बोस(पोटका)रामचंद्र हाँसदा,,शेख विलाउदीन(डुमरिया),अजय हाँसदा,राजेश महाली(मुसाबनी),बादल चद्र बेड़ा,हिरन्यमय दुबे (बरहागोड़ा) शिरोमणि हाँसदा(चाकुलिया) कल्याण कुंडु(चकुलिया),काजल सहिस,शशिधर महतो(पटमदा),रविन्द्र नाथ मोदक,शोभा देवी(बोड़ाम),मदन कर्मकार,पप्पू महाली(गुड़ाबांधा),आदि सभी प्रखंडो से पाँच-पाँच प्रतिनिधि उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय नौ सेना दिवस मनाया विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

Sat Dec 4 , 2021
जमशेदपुर: पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत की 50 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, भारत सरकार ने 4 दिसंबर, 2021 से 16 दिसंबर, 2021 तक कई गतिविधियों की घोषणा की है। हम इस वर्ष भारतीय नौसेना दिवस को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मना रहे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर