चित्रगुप्त विकास समिति (कर्ण गोष्ठी) के नए कार्यकारणी का गठन

2

जमशेदपुर ।  24-10- 2021 को चित्रगुप्त विकास समिति के सदस्यों की बैठक चित्रगुप्त विकास भवन भालूबासा में आलोक कुमार लाल दास की अध्यक्षता में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए की गई। जिसमें जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों गोविंदपुर, टेल्को ,बिरसानगर, विजया गार्डन, वास्तु विहार, बारीडीह, सिदगोड़ा, 10 नंबर बस्ती, भालुबासा, मानगो, साकची, आदित्यपुर, कदमा, सोनारी, बागबेड़ा परसुडीह, गम्हरिया आदि क्षेत्रों के सदस्य सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम विगत वर्षों का लेखा-जोखा, सामाजिक कार्यों एवं पूजा की समीक्षा की गई ।तत्पश्चात पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया। सभा अध्यक्ष के रुप में श्री आलोक कुमार लाल दास को मनोनीत किया गया । जिनकी देखरेख में अगले 3 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया ।जो निम्नवत है –
अध्यक्ष – धीरेंद्र कुमार दास, उपाध्यक्ष- मदन कुमार मल्लिक,अशोक कुमार चौधरी, राकेश कुमार ।
महासचिव- राजेंद्र कुमार कर्ण, संयुक्त सचिव -अरुण कुमार दास, रितेश रमन, कोषाध्यक्ष- उदय मोहनलाल, सह कोषाध्यक्ष- सूर्यभान लाल दास, मीडिया प्रभारी- मनोज कुमार दास(विद्यापति नगर), अमरेंद्र कुमार दास। वरीय समिति संयोजक- मदन मोहन लाल, समिति संयोजक- केडी रंजन, योगेश्वर लाल कर्ण, कार्यालय सचिव- अमित कुमार वर्मा ,अंकेक्षक कौशलेंद्र कुमार दास एवं रमेश कुमार ।संरक्षक -कुलानंद लाल दास, आलोक कुमार लाल दास, रामानंद लाल दास, डॉ अरविंद कुमार लाल, राजेश कुमार लाल दास। परामर्श दात्री समिति -उमापति लाल दास, मनोज कुमार दास (बिरसा नगर), हित नारायण दास,दीवाकांत लाल दास ,मणि शंकर लाल कर्ण, डॉ० जितेंद्र कुमार। कार्यकारिणी सदस्य- मनोज कुमार कर्ण, आशीष कुमार दास, रमेश कुमार मल्लिक, अंजनी कुमार, संजीव कुमार, रतन कुमार ,सुबोध कुमार ,प्रमोद कर्ण, अजीत कंठ, दीव दास, रथिंद्र दास, कुमार दीपेंद्र, अमन चौधरी, वरुण सिन्हा, प्रमोद कुमार दास,आदि। सभा का धन्यवाद ज्ञापन डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया एवं सभा की कार्यवाही समाप्त की गई उपरोक्त सभी सदस्य के अलावे गणमान्य सदस्य लोग बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय जनसेवक परिषद का विस्तार किया गया

Mon Oct 25 , 2021
जमशेदपुर:भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय के निर्देशानुसार परिषद को राज्य स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों में संगठन का विस्तार किया गया ताकि सुबे के गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकें एवं अपने अधिकार के प्रति जागरुक हो समाज […]

You May Like

फ़िल्मी खबर