जमशेदपुर : लोयला कॉलेज ऑफ एजुकेशन टेल्को में शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जिसका शीर्षक था ‘न्यू एजुकेशन पॉलिसी _ इंटेंट,कंटेंट, एंड इंपैक्ट”
प्रथम दिवस प्रिंसिपल फादर एंथनी पी राज ने सेशन का शुरुआत किया तथा एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ मोनिका उप्पल ने प्रथम सत्र का संचालन किया प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर प्रोविंस के प्रोविंशियल फादर जेरोम कुटीना उपस्थित थे उन्होंने नई एजुकेशन पॉलिसी की प्रासंगिकता तथा महत्व की चर्चा की तथा बताया कि किस तरह यह पॉलिसी सभी को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करके और भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने के द्वारा भारत को बदलने के लिए एक गाइड लाइन प्रोवाइड करती है दूसरे वक्ता के रूप में प्रोफेसर शुभाशीष चट्टोपाध्याय जोकि नरसिम्हादत्ता कॉलेज हावड़ा के फैकल्टी हैं उन्होंने नई शिक्षा नीति के उच्च शिक्षा से संबंधित नीतियों पर चर्चा की उन्होंने बताया उच्च शिक्षा में मैं प्रमुख रूप से कौशल वृद्धि और व्यवसायिक प्रशिक्षण का महत्व बताया है समग्र विकास जो केवल विषय तक ही सीमित नहीं है बल्कि बहुविषयक विकास को भी शामिल करता है उन्होंने इस नई शिक्षा नीति को देश के हित में बताया इस वेबीनार के दौरान लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी जुड़े हुए थे इस दौरान लोयला कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी भी उपस्थित थे।