घड़ी डिटर्जेंट फैक्ट्री के मालिक ने मजदूरों को बिना सूचना दिए फैक्ट्री को बंद कर दिया,मजदूर धरना पर

जमशेदपुर : झा मु मो जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत भिलाई पहाड़ी स्थित आरएसपीएल घडी डिटर्जेंट फैक्ट्री में जिला परिषद सदस्य माननीय पिंटू दत्ता के नेतृत्व मे आंदोलनरत मजदूरों के समर्थन प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने धरना स्थल जाकर समर्थन दिया। विदित हो की घड़ी डिटर्जेंट फैक्ट्री के मालिक ने मजदूरों को बिना सूचना दिए फैक्ट्री को बंद कर दिया।इसके कारण मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। मजदूर बेरोजगार होने के कारण मजदूर के परिवार भूखमरी के कगार पर आ गए है।मजदूर नोटिस पे,छुट्टी पैसा,फूल एंड फाइनल रकम के मांग के साथ पीछले एक सप्ताह से अनिश्चित कालीन धरना पर फैक्ट्री गेट पर बैठे है। बहादुर किस्कू ने कहा की यदि फैक्ट्री प्रबंधन समय रहते मजदूरों के मांग को पूरा नहीं करते है,तो झामुमो जमशेदपुर प्रखंड समिति पूरे दलबल के आकार बृहत रूप मजदूरों के समर्थन में आंदोलन करेंगे।इससे उत्पन्न किसी भी परिस्थिति की जिम्मेदारी केवल फैक्ट्री प्रबंधन की होगी।इस अवसर मुख्य रूप से जिला पार्षद पिंटू दत्ता,जाक ता सोरेन, सुनाराम मुर्मू,अभिराम महतो, शंभु सिंह ,बीरबाल चालक आदि काफी संख्या में मजदूर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एमजीएम थाना क्षेत्र में अधेड़ को वाहन ने ठोकर मारकर घायल किया

Mon Dec 13 , 2021
जमशेदपुर : सोमवार को एमजीएम थाना क्षेत्र के देवघर स्थित एनएच पर पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी चूनू साव (48) को रात में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। वह काफी देर तक एनएच किनारे घायल अवस्था में पड़ा रहा। पुलिस के पीसीआर वैन उसे इलाज के लिए एमजीएम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर