विद्या भारती चिन्मय विद्यालय
अवसर- नगर स्तरीय चिन्मय गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमशेदपुर । विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में नगर स्तरीय चिन्मय गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों से लगभग 80 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।
वहीं अंतः विद्यालय चिन्मय गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से नवीं तक के 227 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। प्रतिभागियों को कक्षा की क्रमिकता के आधार पर ग्रुप- ए, ग्रुप- बी, ग्रुप- सी और ग्रुप- डी में विभाजित किया गया था।
प्रतियोगिता के पाठ्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता का तृतीय अध्याय सुनिश्चित था। ग्रुप- ए के प्रतिभागियों के लिए गीता के तीसरे अध्याय से श्लोक संख्या 1 से 8, ग्रुप बी- श्लोक संख्या 1 से 14 , ग्रुप सी- श्लोक संख्या 1 से 20 और ग्रुप डी के लिए श्लोक संख्या 1 से 25 तय किया गया था। ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रार्थना एवं मुख्य अतिथि जमशेदपुर चिन्मय मिशन के अध्यक्ष श्री बी सुरेंद्र नाथ द्वारा ज्ञान दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मौके पर प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू, उप प्राचार्य श्रीमान मान सिंह व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
निर्णायिका मंडली में मैडम शीला श्रीवास्तव , मैडम कविता विश्वास, श्रीमती डी. राजेश्वरी, श्रीमती अदिति खरकेदकर, श्रीमती रूमा गुप्ता, श्रीमती डी. तुलसी, श्रीमती बेबी प्रसाद, श्रीमती सुचित्रा सिंह एवं श्रीमती रश्मि कर्ण प्रमुख थे।
अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों की सूची कुछ इस प्रकार है-
ग्रुप-ए
प्रथम- निवांशी जेना (केरला पब्लिक स्कूल, कदमा)
द्वितीय-बंश (विवेक विद्यालय)
तृतीय- आकृति मन्ना (शिक्षा निकेतन)
ग्रुप- बी
प्रथम- रुकमणी लोहरा (केरला पब्लिक स्कूल, कदमा)
द्वितीय-सोनाली मुंडा (शिक्षा निकेतन)
तृतीय-वैष्णवी तिवारी (केरला पब्लिक स्कूल, कदमा)
ग्रुप -सी
प्रथम- ईशिका झा (केरला पब्लिक स्कूल, कदमा)
द्वितीय-तृषा कुमारी (विवेक विद्यालय)
तृतीय- मान्यता मंडल (केरला पब्लिक स्कूल, कदमा)
ग्रुप -डी
प्रथम -अश्विनी कुमारी( शिक्षा निकेतन)
द्वितीय- सुमन कुमारी (विवेक विद्यालय)
तृतीय- निकिता महंती (विवेक विद्यालय)
अंतः विद्यालय प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची इस प्रकार है-
ग्रुप ए
प्रथम- ओम स्वर्णकार
द्वितीय- शताब्दी बिश्वास
तृतीय- रितिका सिंह एवं अपराजिता बिश्वास
ग्रुप बी
प्रथम- जी. गुनाध्या
द्वितीय- काव्या कुमारी
तृतीय- श्रीयश त्रिपाठी
ग्रुप सी
प्रथम- शिक्षा सिंह
द्वितीय- नीति तंतुबाई
तृतीय- महेश्वरी तिवारी
ग्रुप डी
प्रथम- निष्ठा बाजपाई
द्वितीय- स्नेहा कुमारी
तृतीय- अपर्णा तिवारी एवं अभिज्ञान
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू के अनुसार विद्यार्थियों को भगवद्गीता से शिक्षा लेनी चाहिए, जो उनके जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को इस महत्वपूर्ण गतिविधि में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्पिक मैके पेश करता है राजस्थानी लोक संगीत और कालबेलिया जिप्सी डांस

Tue Dec 13 , 2022
जमशेदपुर । केरला पब्लिक स्कूल के सभागार में बुंगरखान मांगणियार और उनके संगीतकारों और नर्तकों की टीम द्वारा प्रस्तुत एक सुंदर संगीत कार्यक्रम रखा गया था। उन्होंने लोक गीत प्रस्तुत किए जो राजस्थान की भूमि के लिए स्वदेशी हैं। ‘बलम’ और ‘निंबूद’ जैसे प्रतिष्ठित स्वागत गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध […]

You May Like

फ़िल्मी खबर