जमशेदपुर : काले अंग्रेजों के गिरफ्त से देश को बचाना आज बड़ी चुनौती है। यह बात भारत बचाओ आंदोलन के बैनर तले गोलमुरी एग्रिको मैदान में आयोजित शहीद राजीव भाई दीक्षित के जन्म दिवस सह पुण्यतिथि पर अरविंद प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों के अत्याचार एवं भयंकर लूट से भारत को बचाने के लिए शहीद राजीव भाई दीक्षित के विचारों को स्मरण करते हुए एक बड़े आंदोलन का आगाज ही समय की मांग है। हम जहां है वहां स्वर्गीय राजीव भाई के व्याख्यान आदि के बारे में दूसरों से चर्चा करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग राजीव भाई एवं उनके विचारों से रूबरू हो सके।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दीपक कुमार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय राजीव भाई का संपूर्ण जीवन भारत व भारतीयों के लिए न्यौछावर रहा। उनके बलिदान के एक दशक बाद भी देश में जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए था वो अधिकारिक तौर पर आजतक नहीं मिला। श्री कुमार ने कहा कि स्वर्गीय राजीव भाई दीक्षित भारत के वास्तविक रत्न थे लेकिन दुर्भाग्य है कि ऐसे महान शख्स को आजतक भारत सरकार ने भारत रत्न नहीं दिया। जो लाखों करोड़ों स्वदेशी प्रेमियों को निराश करता है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में आगंतुकों ने स्वर्गीय राजीव भाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजीव अमर रहे, भारत बचाओ आंदोलन जिंदाबाद आदि के नारे लगे। यहां लोगों के बीच पत्रक भी बांटे गये। इस दौरान राजेश कुमार आजाद , रवि कुमार , बुद्धेश्वर महतो , प्रशांत सिंह , राम नारायण प्रसाद , हरपाल सिंह , देवनाथ प्रसाद , एसपी सिंह , दिपेन महतो , श्रीमती गुंजन भारती , दीपक कुमार, अरविंद प्रसाद आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती गुंजन भारती ने की।
Dinraatkhabar