जॉर्जिया। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के जॉर्जिया स्थित एक होटल में एक युवक द्वारा अपनी पूर्व प्रेमिका को बंधक बनाकर चार महीने तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। 22 साल के इस्माइल पैट्रिको एग्वरे नामक इस युवक ने दक्षिणी कैरोलीना के चार्ल्सटन स्थित युवती के घर से उसे अगवा कर यह सब किया। इससे पहले अमेरिका के ही मिसूरी में टिमोथी हैसल्ट नामक एक अन्य शख्स ने 22 साल की एक अन्य युवती को बंधक बनाकर उससे लगभग एक महीने तक बलात्कार किया था।
जॉर्जिया स्थित एक होटल में एक युवक द्वारा अपनी पूर्व प्रेमिका को बंधक बनाकर चार महीने तक बलात्कार करने का मामला सामने आया
