कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर वेविनार का आयोजन

167

जमशेदपुर : कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का वेविनार वर्चुवल प्लेटफॉर्म (Google Meet) पर आयोजित हुआ जो सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक चला ।जिसमें (सत्र 2018-21) 4th sem तथा (सत्र 2019-2022) 1st sem के करीब 100 छात्र शामिल थे । मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.जितेन्द्र कुमार ,प्रिंसीपल, ने विधिशास्त्रीय दृष्टिकोण ,अधिकार तथा कर्तव्यों के मध्य सामंजस्य की बाते कहीं। तकनीकी सहयोग तथा प्रथम वक्ता के रूप में प्रो० संजीव कुमार बिरुली ने मानवाधिकार के इतिहास तथा विधि के बारे में बताया । छात्रों की ओर से पंकज कुमार, आनंद कुमार ,अखिलेश सिंह ,सुजाता दास तथा निरन्जन ने भी अपने विचार रखे । प्रो०आनंद कुमार सारे वक्ताओं के अभिव्यक्तियों को पुन: संयोजित करते हुए धन्यवाद दीया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भरत सिंह फैंस क्लब ने किया, कांग्रेसी किशन खन्ना की मदद

Thu Dec 10 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर भरत सिंह फैंस क्लब के द्वारा लकवा पीड़ित कांग्रेस के पूर्व कार्यकर्ता किशन खन्ना को किट खरीद कर दिया ,ताकि उन्हें चलने में हो रही परेशानी से कुछ राहत मिल सके। इस खबर की जानकारी देते हुए भरत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर