नील सरोवर की जमीन कब्जा करने का झूठा आरोप- लालटू महतो

2

जमशेदपुर : जमशेदपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव लालटू महतो ने कदमा उलीयान स्थित नील सरोवर के समीप प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि नील सरोवर की जमीन कब्जा की जा रही है जबकि उन असामाजिक तत्वों के द्वारा ही साजिश कर नील सरोवर की जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि नील सरोवर की जमीन स्वर्गीय गणेश महतो के नाम से है 27 नवंबर को आदिवासी सरना कोड झारखंड विधानसभा में पारित होने की खुशी में नील सरोवर के पास खुशी मनाई गई तथा लड्डू वितरण किया गया इस कार्यक्रम के दौरान हम लोगों ने अपनी जमीन में पार्टी के झंडे लगाए जब जमीन ही हमारी है कब कब्जे वाली बात कहां से आ गई हम मांग करेंगे कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं कि नील सरोवर की जमीन को कब्जा किया जा रहा है उनका मकान भी नील सरोवर की जमीन में ही बना है उसकी जांच होनी चाहिए कि वह जमीन किसकी है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपस्थित जिला के प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल स्वर्गीय गणेश चंद्र महतो की धर्मपत्नी सावित्री महतो तथा बेटी अनीता महतो दमाद संदीप महतो आ चित्र महतो गोपाल महतो व्यंकटराव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सामाजिक सेवा संघ ने निजी स्कूलों पर कोरोना काल के समय स्कूल फीस लेने का लगाया आरोप और डीसी को दिया ज्ञापन

Sat Nov 28 , 2020
जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय हेमन्त सोरेन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम जिला के निजी स्कूलों के प्रबंधको के द्वारा बच्चों के अभिभवकों को कोरोना काल के अप्रैल माह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर